Latest articles

कुछ घरेलू युक्तिया इनको आजमा कर देखें (Some Homely Tips you need to know )

1. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे !
दही जबरदस्त जमेगी|

2. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ कर उसके छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा||

3. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकिली और मोर का पंख घर में
कहीं भी लगाने से केवल छिपकिली नही आती हैं |

4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू रखने से ख़त्म हो जायेगी|

5. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे और चिपकेंगे नही|

6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती |

7. बरसात के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल ( गीला गीला सा) हो जाता है आप नमक की डिबिया में 6-7 चावल के दाने डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन आता है|

8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिये अलग रख दें|

9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे रोटी और पराठे का स्वाद बदल जाएगा |

No comments