Latest articles

पानी के बारे में कुछ रोचक जानकारियां (some interesting facts about water)

1 . पानी(water) ही ऐसा एकमात्र पदार्थ है जो द्रव, ठोस और गैस तीनो ही अवस्था में प्राकृतिक तापमान पर पाया जाता है।

2 . पानी(water) हाइड्रोजन(hydrogen) और ऑक्सीजन(oxygen) से मिल कर बना है इसमें दो हाइड्रोजन तत्व एक ऑक्सीजन तत्व (2 hydrogen and 1 oxygen atom)के साथ मिल कर पानी(water)(H2O)का एक अणु बनाता है।

3 . पानी(water) हमारी प्रकति में अकेला ऐसा पदार्थ है जो ठोस रूप में द्रव रूप से भी हल्का होता है यही वजह है की बर्फ पानी(water) पर तैरती है।

4 . हमारी धरती पर तीन-चौथाई पानी(water) है लेकिन पीने योग्य पानी(water) सिर्फ 1% ही है।

5 . ये प्रकति का वरदान ही है की पानी(water) सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में मिलता है वरना धरती पर जीवन असम्भव होता।

6 . पानी(water) को " Universal Solvent " बोला जाता है क्योंकि इसके अंदर अधिकांश पदार्थो को अपने अंदर घोलने की छमता होती है।

7 . हैरान करने वाली बात तो ये है एक ग्लास पानी(water) में जितने अणु होते है उतने ग्लास तो पानी(water) भी नहीं होगा पूरी धरती पर।

8 . गरम पानी(water) से बर्फ जल्दी जम जाती है जबकि ठन्डे पानी(water) से बर्फ ज़माने में ज्यादा समय लगेगा।

9 . वयस्क व्यक्ति का शरीर 70% पानी(water) का बना होता है और एक जन्मे बच्चे में 80% वजन पानी(water) का ही होता है।

10 . एक स्वस्थ व्यक्ति दिन भर में करीबन 11 लीटर पानी(water) पी सकता है।

11 . Pure Water का ना तो कोई रंग होता है ना कोई गंध और ना ही कोई स्वाद।

12 . 80% पानी(water) धरती की सतह पर है और 20% जमीन के अंदर और वाष्प के रूप में हवा में है।

13 . हमारा दिमाग का 75% , हड्डियों का 25 % और खून का 83% हिस्सा पानी(water) से ही बना है।

14 . एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए एक दिन में कम से कम 2 लीटर पानी(water) तो पीना ही चाहिए | हम अपने पुरे जीवनकाल में करीबन 75000 लीटर तक पानी(water) पी जाते है।

15 . पूरी दुनिया में लगभग 200 करोड़ लोगो को पीने का स्वच्छ पानी(water) नहीं मिल पाता है।

16 . 80% बीमारियों की वजह पानी(water) में पनपने वाले बैक्टीरिया है हर साल 34 लाख लोग पानी(water) से उत्पन्न बीमारियों के कारण मर जाते है।

17 . एक हाथी 5 किलोमीटर की दूरी से ही सूंघ कर पानी(water) की उपस्थिति का पता लगा सकता है।

18 . 1936 में रूस ने एक ऐसा कंप्यूटर तैयार किया था जो पानी(water) से चलता था।

No comments