Latest articles

12 best Whatsapp Jokes in Hindi


1.भाई छोड़ दो नशा, जिंदगी बहुत कीमती है!
एक चीता सिगरेट का कश लगाने ही वाला था कि अचानक चूहा वहाँ आया और बोला,
"भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहुत कीमती है,
आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
"चीता चूहे के साथ चल दिया।

आगे हाथी कोकीन ले रहा था, चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहुत कीमती है,
आओ मेरे साथ,देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
"हाथी भी साथ चल दिया।

आगे बंदर हुक्का पी रहा था , चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहुत कीमती है,
आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
"बंदर भी साथ चल दिया।

आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात जंगल घुमाता है

---------------------------------------------

2. दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं.

Doctor: Depression की पेशेंट से-
क्या तकलीफ़ है..?
Lady patient : Sir, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही
नहीं…

Doctor: कैसे विचार आते हैं ..?
Lady patient : जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके OPD में एक भी
patient नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि Doctor साहब के पास कोई भी
patient नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा
डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. hospital बनाने में भी बहुत पैसा
लगाया होगा, अब loan कैसे चुकाएंगे ? कहीं लटक
तो नहीं जाएंगे एक दिन…!! ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं…
.
अब Doctor Depression मे है।

-------------------------

3. कहानी एक बेचारे मर्द की (बेचारा मर्द) in hindi
सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए

बीवी से कहा जल्दी लंच पैक कर दो, ऑफिस के लिए देर हो रही है...

तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा करनी है...

ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ!

बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रैस कंपीटिशन है, मुझे 'परी' की ड्रेस चाहिए!

ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा!

पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे लगवा देना

और तेरी माँ की आँखों के ऑपरेशन की तारीख मिल गई है, अस्पताल में भर्ती कराना है...

जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस ले लूँगा!

जाते जाते पत्नी जी ने कहा, घर का राशन खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना, और शाम को लेते आना

अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से चल दिया,

रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में देर हो गई!

ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर देखा, और कहा आइए सर!
वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज हैं,

खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्यूंकि शाम एडवांस भी लेना है...

काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो गई, बाॅस को खुश करने की जगह और नाराज हो गए,

एडवांस मांगने की हिम्मत ही नहीं हुई! खैर दिन बीता छुट्टी हुई, अब घर पर क्या कहूंगा,

यह सोचकर परेशान हो गया, तभी साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार बहुत परेशान दिख रहे हो,

उसने सारी व्यथा अपने दोस्त को बताई, और कहा यार दिल करता है, रेल कि पटरी पर लेट जाऊं|

दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो मेरे साथ चल, दोनों ने शराब पी और अपने अपने घरों की ओर चल दिए,

घर पहुंच कर उसने कहा, कि एडवांस नहीं मिल पाया|

फिर जो हुआ जरा ध्यान से पढिए...

बेटा माँ से:
मम्मी पापा ने शराब पी पर मुझे फीस नहीं दी...

बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये और शराब पी ली...

पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे, और शराब के लिए थे...

माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट काट कर पाला था तूझे, शराब के
लिए पैसे है, माँ के लिए नही.

और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की जगह हमे भी शराब ही पिला दो!

कुछ जानने योग्य तथ्य...

पिता का चश्मा 500Rs

माँ का ऑपरेशन 3000Rs

बेटे की फीस 700Rs

बेटी की ड्रेस 1200Rs

घर का राशन 5000Rs

शराब जो कि दोस्त ने पिलाई 300 रूपये,

क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें पूरी
हो जाती ???

एक मर्द अपने परिवार के लिए हर संभव प्रयास करता है, उसे प्यार और सम्मान दे,
उसकी मजबूरियों को समझने की कोशिश करें...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.aur
उसे दारू पीने दें. :)

---------------------------------

4.काला या सफ़ेद ?

एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...
पत्रकार : आप बकरे को क्या खिलाते हैं...??

किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : घाँस..

पत्रकार : और काले को.??

किसान : उसे भी घाँस..

पत्रकार : आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो.??

किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : बाहर के कमरे में..

पत्रकार : और काले को...??

किसान : उसे भी बाहर के कमरे में...

पत्रकार : और इन्हें नहलाते कैसे हो...??

किसान : किसे काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : काले को..

किसान : जी पानी से..

पत्रकार : और सफ़ेद को.??

किसान : जी उसे भी पानी से..

पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोला : कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझसे
बार-बार क्यों पूछता है..
काला या सफ़ेद...????

किसान : क्योंकि काला बकरा मेरा है...

पत्रकार : और सफ़ेद बकरा??

किसान : वो भी मेरा है...

पत्रकार बेहोश...
होश आने पे किसान बोला अब पता चला कमीने जब तुम एक ही news को सारा दिन घुमा फिरा  के दिखाते हो हम भी
ऐसे ही दुखी होते है।

-----------------------------------------------------------

5. पति के निर्दोष चेहरे को प्यार से सहलाया

एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी,पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।
जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुवा था।

वो उसके पास गयी और पति के निर्दोष चेहरे को प्यार से सहलाया और...
,चट...ट... टा ...क..
....चपाट मारा !!!
पति हड़बड़ाकर उठा और पूछा क्या हुवा??!?!
फिर पत्नी ने उसे उसके फ़ोन पे whatsapp दिखाया जिसमें लिखा था.....
"Last seen  1 minute ago"

-------------------------------------------------------------

6.ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया । तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है ।
कुत्ते की सांस रूक गयी| उसने सोचा “आज तो काम तमाम मेरा” ।
फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी ! तभी उसको एक उपाए सुझा ।
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और
जोर जोर से बोलने लगा,

“वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !”
और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया । उसने सोचा- “ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !” और शेर वहां से जान बचा के भागा ।

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था । उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ ।
शेर से दोस्ती भी हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जायेगा ।

वो फटाफट शेर के पीछे भागा। कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कुछ तो गड़बड़ है ।
उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है।

शेर जोर से दहाडा, -“चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला खत्म करता हूँ”.. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल पड़ा ।
कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत जुटा कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया ।
और जोर जोर से बोलने लगा – “इस बन्दर को भेजे एक घंटा हो गया । साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !”
यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।

----------------------------------------------------------------

7. पंडित और ठाकुर साहब
पंडितो के मोहल्ले मे एक ठाकुरसाहब रहते थे, जो हर रोज चिकन बनाकर खाते थे।
चिकन की खुशबू से परेशान होकर पंडितो ने महंथ से शिकायत की।
महंथ ने ठाकुरसाहब को कहा कि आप भी ब्राह्मण धर्म स्वीकार कर लो,
जिससे किसी को आपसे कोई समस्या ना हो।ठाकुरसाहब मान गए. तो महंथ ने ठाकुरसाहब पर गंगा जल छिडकते हुए संस्कृत में कहा
"तुम पैदा राजपूत हुए थे पर अब तुम ब्राह्मण हो "
अगले दिन फिर। ठाकुरसाहब . के घर से चिकन की खुशबू आई तो सब पंडितो ने महंथ से उसकी फिर शिकायत की।
अब महंथ पंडितो को साथ लेकर ठाकुरसाहब के घर मे गए तो देखा,
ठाकुरसाहब चिकन पर गंगा जल छिडक रहे थे और कह रहे थे," तुम पैदा मुर्गे हुए थे पर अब तुम आलू हो "

8.इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।
Teacher:

1) उसने बर्तन धोये
2) उसे बर्तन धोने पड़े

इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।

Boy: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।

सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।

------------------------------------------------------------

9.प्रेम विवाह : रात के वक्त
प्रेम विवाह : रात के वक्त

पति : पानी पिलाओ

पत्नी पानी लेने गयी ,
तब तक पति सो गया ,

पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े
खड़ी रही ,
सुबह जब पति की आँख खुली
तो देख के बहुत खुश हुआ और बोला
मांगो क्या मांगती हो ?


पत्नी : तलाक दे दे कमीने...

----------------------------------------------------------

10.पक्का भारतीय होने के 10 लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।

2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।

3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये व मिर्च की मांग करना।

4. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।

5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।

6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।

7. शादी के कार्ड से गणेश जी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।

8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।

9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सूखी पापड़ी की जिद करना।

10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।

--------------------------------------------------------------------------------

11.तहज़ीब - ए - लखनऊ !!
एक  दामाद  अपने  ससुराल  लखनऊ  गया..

सास  ने  पूछा:- " 'बैंगन' शरीफ़  पका  लूँ  ??
या  'भिंडी' मुबारक  ??

या  'पालक' पाक  खाना  पसंद  करेंगे  ?? "

दामाद  बोला:-  "मैं  बेरोज़गार-बेआबरू  बंदा  हूँ,  इन मुकद्दस  और  अज़ीम  सब्ज़ियों  के  नाम  भी  लेने के क़ाबिल  कहाँ ..

आप  ऎसा  करें .... कोई  बेग़ैरत,  आवारा सा  मुर्ग़ा  पका  लें  !!

------------------------------------------------------------------------------

12.पत्नियों का विकास क्रम !
पत्नियों का विकास क्रम
1960 में -
पति- एक कप चाय !
पत्नी- (पहले से.. लिए खड़ी मिलती थी)
1970 में -
पति- एक कप चाय !

पत्नी- अभी लाई जी।
1980 में -
पति-एक कप चाय
पत्नी- लाती हूँ।
1990 में -
पति- एक कप चाय
पत्नी- ला रही हूँ , थोडा सब्र रखो।
2000 में -
पति- एक कप चाय
पत्नी- लाऊंगी अभी.., सीरियल में.. ब्रेक आने दो ,
2010 में-
पति- एक कप चाय
पत्नी- हल्ला न करो खाली हो कर देती हूँ नहीं तो खुद से बना के पी लो
Now a days -
(2016)
पति- एक कप चाय !
पत्नी- क्या कहा.....??
पति- एक कप चाय बनाने जा रहा था , सोचा तुमसे भी..
पूछ लूँ.., पियोगी क्या??

No comments