Latest articles

हमारे जीवन में अशांति का कारण का कारण क्या है (In Hindi)


एक बार एक restaurant में एक cockroach (तिलचिट्टा) कही से उड़कर एक lady पर जा गिरा|

वह lady डर के मारे चिल्लाने लगी और इधर उधर उछलने लगी| वो cockroach से डरी हुई थी और वह किसी भी तरह से cockroach से छुटकारा पाने का प्रयास कर रही थी| और आख़िरकार वह cockroach से पीछा छुड़ाने में कामयाब रही|

लेकिन वह cockroach पास बैठी महिला पर जा गिरा और अब वह भी उसी तरह चिल्लाने लगी| एक वेटर महिला को cockroach से बचाने के लिए आगे बढ़ा तभी वह cockroach उस वेटर पर जा गिरा|

वेटर ने बड़े शांत तरीके से अपनी कमीज पर उस cockroach के स्वभाव को देखा और फिर धीरे से उसे अपने हाथों से पकड़कर restaurant के बाहर फेंक दिया|

मैं इस मनोरंजन को देख रहा था और coffee पी रहा था तभी मेरे मन के एंटीना पर कुछ विचार आने लगे कि क्या उन दो महिलाओं के इस भयानक व्यवहार एंव अशांति के लिए वो cockroach जिम्मेदार था ?? अगर ऐसा था तो उस cockroach ने वेटर को अशांत क्यों नहीं किया? उसने बड़े शांत तरीके से cockroach को दूर कर दिया|

महिलाओं की अशांति का कारण वो cockroach नहीं था बल्कि cockroach से निपटने की असक्षमता उनकी अशांति की असली वजह थी|
मैंने महसूस किया कि मेरे पिता या मेरे बॉस की डांट मेरी अशांति का कारण नहीं है बल्कि उस डांट को संभालने की मेरी असक्षमता ही मेरी अशांति का कारण है|

मेरी अशांति का कारण ट्रैफिक जाम नहीं बल्कि उस ट्रैफिक से होने वाली परेशानी को सँभालने की मेरी असक्षमता ही मेरी अशांति का कारण है|
हमारे जीवन में अशांति का कारण समस्याएँ नहीं बल्कि अशांति का कारण समस्याओं के प्रति हमारा व्यवहार होता है|
-Sunder pichai (CEO of Google)

No comments