google के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते होंगे (Interesting facts aboutgoogle in Hindi) part 2
1. क्या आप जानते है के यदि google के किसी कर्मचारी की death हो जाती है तो उसके spouse को half salary अगले 10 year तक मिलती रहती है और उनके children को हर साल $1000 मिलते है जब तक वो 19 year के नही हो जाते |
2. यकीन मानिये,आपकी पलक झपकते ही google ने 550 लाख रूपए कमा लिए होंगे।
3. आप अक्सर सोचते होंगे की "Google" शब्द आया कहा से है हम आपको बताते है, असल में 1 पीछे 100 शून्य लगाने पर जो संख्या बनती है उसे "Googol" कहते हैं और इसी शब्द से ही बना है "Google"।
4. अब आप सोच रहे होंगे की google का नाम "Googol" क्यों नहीं रखा गया "Google" ही क्यों रखा गया ? दरअसल "Google" यह नाम एक स्पेलिंग मिस्टेक है। मतलब टाइप करते समय "Googol" की जगह "Google" टाइप हो गया और नतीजा आपके सामने है।
5. google ने "You Tube" को 2006 में ख़रीदा था, उस समय कई लोगो ने इस डील को गूगल की एक बड़ी गलती मानी थी और आज यू ट्यूब को पूरी दुनिया में हर महीने करीब 6 अरब घंटो तक देखा जाता है।
6. हर सेकंड में google पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है|
7. 2010 के बाद से google ने प्रति सप्ताह में कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|
8. google ने अपने स्ट्रीट व्यू मेप के लिए 80 लाख 46 हजार किलोमीटर सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है।
9. google का पूरा सर्च इंजन 100 million Gigabyte का है। उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी।
10. google ने अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से नाम दिए गए हैं Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, Kitkat, Lolipop और Marshmallow।
11. google को Yahoo कंपनी ने एक मिलियन डॉलर में खरीदना चाहा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
12. google जब लांच हुआ था तब गूगल के संस्थापक को HTML कोड की ज़्यादा जानकारी नहीं थी इसीलिए उन्होंने गूगल का होमपेज एकदम सिंपल रखा था और अभी भी यह बिल्कुल सिंपल ही है।
13. 2005 में google ने google map और google earth जैसी नई एप्लीकेशन लांच की। इसमें ऐसे फीचर हैं, जो पलभर में पूरी दुनिया का नाप दें । वही अब इसकी पहुंच चाँद तक है।
14. ”Don’t be evil” यह google का अनाधिकृत नारा(Unofficial Slogan) है।
15. google के होमपेज पर 88 भाषाओ का इस्तेमाल किया जा सकता है।
16. google सर्च इंजिन का उपनाम (Nick Name) "BackRub" है।

No comments