मुंहासों के दाग-धब्बे मिटाने के लिए घरेलू नुस्खे (How to remove acne marks in hindi)
चेहरे पर मुंहासों के दाग-धब्बे (acne marks) हमारे चेहरे की रंगत बिगाड़ देते है! आज हम आपको मुंहासों के दाग-धब्बे (acne marks) मिटाने के कुछ आसान नुस्खे बताने जा रहे है! इन नुस्खो को अपना कर आप अपने चेहरे की रंगत बढ़ा सकते है!
1. टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलें। या टमाटर में नींबू की दस-बारह बूंदे मिलाएं इस मिश्रण को चेहरे पर मलने से दाग- धब्बे दूर होते हैं।
2. जायफल को घिसकर दस पीसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें।
3. मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें|
4. सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में घिस कर लगाने से भी दाग- धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं।
5. त्वचा पर जहां पर चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े या नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।
No comments