केले (Banana) के कुछ ऐसे फायदे जो आप नहीं जानते होंगे (Health benefits of banana)
Banana एक बहुत ही फ़ायदेमंद फल है ! केला (Banana) हर मौसम मे पाया जाता है! आज हम आपको केले (Banana) के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे है जो आप नहीं जानते होंगे
केले (Banana) में पोटैशियम (potassium) पाया जाता है, जो कि ब्लड प्रेशर (blood pressure) के मरीज के लिए बहुत फायदेमंद है।
केले का शेक (banana shake) पेट को ठंडक पहुंचाता है। केले (Banana) में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है।
केला (Banana) पाचन क्रिया को सुचारु करता है। अल्सर के मरीजों के लिए केले (Banana) का सेवन फायदेमंद होता है।
केले (Banana) में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जिसके कारण खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।
तनाव कम करने में भी मददगार है केला (Banana):-
केले (Banana) में ट्राइप्टोफान नामक एमिनो एसिड होता है जिससे मूड को रिलैक्स होता है।
दिल के लिए –
दिल के मरीजों के लिए केला (Banana) बहुत फायदेमंद होता है। हर रोज दो केले (Banana) को शहद(Honey) में डालकर खाने से दिल मजबूत होता है और दिल की बीमारियां नहीं होती हैं।
नकसीर के लिए –
अगर नाक से खून निकलने की समस्या है तो केले (Banana) को चीनी मिले दूध के साथ एक सप्ताह तक इस्तेमाल कीजिए। नकसीर का रोग समाप्त हो जाएगा।
वजन बढ़ाने के लिए –
वजन बढ़ाने के लिए केला (Banana) बहुत मददगार होता है। हर रोज केले (Banana) का शेक पीने से पतले लोग मोटे हो सकते हैं। इसलिए पतले लोगों को वजन बढाने के लिए केले (Banana) का सेवन करना चाहिए।
बच्चों के लिए – बच्चों के विकास के लिए केला (Banana) बहुत फायदेमंद होता है। केले (Banana) में मिनरल और विटामिन पाया जाता है
जिसका सेवन करने से बच्चों का विकास अच्छे से होता है। इसलिए बच्चों की डाइट में केले (Banana) को जरूर शमिल करना चाहिए।
बुजुर्गों के लिए फायदेमंद –
केला (Banana) बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छा फल है। क्योंकि इसे बहुत ही आसानी से छीलकर खाया जा सकता है। इसमें विटामिन-सी, बी6 और फाइबर होता है जो बढ़ती उम्र में जरूरी होता है। बुजुर्गों में पेट के विकार को भी यह समाप्त करता है।
केले (Banana) में पोटैशियम (potassium) पाया जाता है, जो कि ब्लड प्रेशर (blood pressure) के मरीज के लिए बहुत फायदेमंद है।
केले का शेक (banana shake) पेट को ठंडक पहुंचाता है। केले (Banana) में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है।
केला (Banana) पाचन क्रिया को सुचारु करता है। अल्सर के मरीजों के लिए केले (Banana) का सेवन फायदेमंद होता है।
केले (Banana) में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जिसके कारण खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।
तनाव कम करने में भी मददगार है केला (Banana):-
केले (Banana) में ट्राइप्टोफान नामक एमिनो एसिड होता है जिससे मूड को रिलैक्स होता है।
दिल के लिए –
दिल के मरीजों के लिए केला (Banana) बहुत फायदेमंद होता है। हर रोज दो केले (Banana) को शहद(Honey) में डालकर खाने से दिल मजबूत होता है और दिल की बीमारियां नहीं होती हैं।
नकसीर के लिए –
अगर नाक से खून निकलने की समस्या है तो केले (Banana) को चीनी मिले दूध के साथ एक सप्ताह तक इस्तेमाल कीजिए। नकसीर का रोग समाप्त हो जाएगा।
वजन बढ़ाने के लिए –
वजन बढ़ाने के लिए केला (Banana) बहुत मददगार होता है। हर रोज केले (Banana) का शेक पीने से पतले लोग मोटे हो सकते हैं। इसलिए पतले लोगों को वजन बढाने के लिए केले (Banana) का सेवन करना चाहिए।
बच्चों के लिए – बच्चों के विकास के लिए केला (Banana) बहुत फायदेमंद होता है। केले (Banana) में मिनरल और विटामिन पाया जाता है
जिसका सेवन करने से बच्चों का विकास अच्छे से होता है। इसलिए बच्चों की डाइट में केले (Banana) को जरूर शमिल करना चाहिए।
बुजुर्गों के लिए फायदेमंद –
केला (Banana) बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छा फल है। क्योंकि इसे बहुत ही आसानी से छीलकर खाया जा सकता है। इसमें विटामिन-सी, बी6 और फाइबर होता है जो बढ़ती उम्र में जरूरी होता है। बुजुर्गों में पेट के विकार को भी यह समाप्त करता है।
No comments