रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन – यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखताहै हो जाता है पागल
रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन – यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल-
नमस्कार दोस्तों!
स्वागत है आपका!
दोस्तों आज मैं आपको भारत के मथुरा में स्थित ब्रिन्दाबन के निधिवन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की सच में एक बहुत ही रहस्यमयी जगह है| इसके बारे में मान्यता है की यहाँ आज भी हर रात श्रीकृष्ण जी गोपियों संग रास रचाते है। इसी वजह से रोज सुबह खुलने वाले निधिवन को शाम की आरती के बाद बंद कर दिया जाता है। उसके बाद वहां कोई नहीं रहता है यहाँ तक की निधिवन के पशु-पक्षी भी शाम होते ही निधिवन को छोड़कर चले जाते है।
Source: wikimedia
वैसे तो शाम होते ही निधिवन बंद हो जाता है और सब लोग यहाँ से चले जाते है। लेकिन फिर भी यदि कोई छुपकर रासलीला देखने की कोशिश करता है तो पागल हो जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है और ऐसा सच में हुआ है दोस्तों जब जयपुर से आया एक कृष्ण भक्त रास लीला देखने के लिए निधिवन में छुपकर बैठ गया। जब सुबह निधिवन के gate खुले तो वो बेहोश मिला और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चूका था।
निधिवन के अंदर है एक जगह है जिसको कहते है ‘रंग महल’! रंग महल बारे में कहते है की रोज़ रात यहाँ पर राधा रानी और श्रीकृष्ण आते है। रंगमहल में राधा और कन्हैया के लिए रखे गए चंदन की पलंग को शाम सात बजे के पहले सजा दिया जाता है। पलंग के बगल में एक लोटा पानी, राधाजी के श्रृंगार का सामान और दातुन और पान रख दिया जाता है। जबस सुबह पांच बजे ‘रंग महल’ का द्वार खुलते है तो बिस्तर अस्त-व्यस्त होता है और लोटा खाली होता है, दातुन कुची हुई होती है और पान खाया हुआ मिलता है। रंगमहल में भक्त केवल श्रृंगार का सामान ही चढ़ाते है और प्रसाद के रूप उन्हें भी श्रृंगार का सामान मिलता है।
source wikimedia
एक और ख़ास बात निधि वन के आसपास बने मकानों में खिड़कियां नहीं हैं। यहां के लोगों का कहना हैं कि शाम सात बजे के बाद कोई इस वन की तरफ नहीं देखता। जिन लोगों ने देखने का प्रयास किया या तो अंधे हो गए या फिर उनके ऊपर दैवी आपदा आ गई। जिन मकानों में खिड़कियां हैं भी, उनके घर के लोग शाम सात बजे मंदिर की आरती का घंटा बजते ही बंद कर लेते हैं। कुछ लोग ने तो अपनी खिड़कियों को ईंटों से बंद भी करा दिया है।
एक और ख़ास बात ! निधि वन के अंदर जो पेड़ पौधे है वो भी नीचे की और झुके होते है जो की आजतक एक रहस्य ही बना हुआ है| इन जमीन की तरफ झुके हुए पेड़ पौधों के पीछे क्या रहस्य है ये आज तक कोई नहीं जान पाया है|
तो दोस्तों केसी लगी आपको ये जानकारी?
अगर अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर करना न भूले|
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों!
स्वागत है आपका!
दोस्तों आज मैं आपको भारत के मथुरा में स्थित ब्रिन्दाबन के निधिवन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की सच में एक बहुत ही रहस्यमयी जगह है| इसके बारे में मान्यता है की यहाँ आज भी हर रात श्रीकृष्ण जी गोपियों संग रास रचाते है। इसी वजह से रोज सुबह खुलने वाले निधिवन को शाम की आरती के बाद बंद कर दिया जाता है। उसके बाद वहां कोई नहीं रहता है यहाँ तक की निधिवन के पशु-पक्षी भी शाम होते ही निधिवन को छोड़कर चले जाते है।
Source: wikimedia
वैसे तो शाम होते ही निधिवन बंद हो जाता है और सब लोग यहाँ से चले जाते है। लेकिन फिर भी यदि कोई छुपकर रासलीला देखने की कोशिश करता है तो पागल हो जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है और ऐसा सच में हुआ है दोस्तों जब जयपुर से आया एक कृष्ण भक्त रास लीला देखने के लिए निधिवन में छुपकर बैठ गया। जब सुबह निधिवन के gate खुले तो वो बेहोश मिला और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चूका था।
निधिवन के अंदर है एक जगह है जिसको कहते है ‘रंग महल’! रंग महल बारे में कहते है की रोज़ रात यहाँ पर राधा रानी और श्रीकृष्ण आते है। रंगमहल में राधा और कन्हैया के लिए रखे गए चंदन की पलंग को शाम सात बजे के पहले सजा दिया जाता है। पलंग के बगल में एक लोटा पानी, राधाजी के श्रृंगार का सामान और दातुन और पान रख दिया जाता है। जबस सुबह पांच बजे ‘रंग महल’ का द्वार खुलते है तो बिस्तर अस्त-व्यस्त होता है और लोटा खाली होता है, दातुन कुची हुई होती है और पान खाया हुआ मिलता है। रंगमहल में भक्त केवल श्रृंगार का सामान ही चढ़ाते है और प्रसाद के रूप उन्हें भी श्रृंगार का सामान मिलता है।
source wikimedia
एक और ख़ास बात निधि वन के आसपास बने मकानों में खिड़कियां नहीं हैं। यहां के लोगों का कहना हैं कि शाम सात बजे के बाद कोई इस वन की तरफ नहीं देखता। जिन लोगों ने देखने का प्रयास किया या तो अंधे हो गए या फिर उनके ऊपर दैवी आपदा आ गई। जिन मकानों में खिड़कियां हैं भी, उनके घर के लोग शाम सात बजे मंदिर की आरती का घंटा बजते ही बंद कर लेते हैं। कुछ लोग ने तो अपनी खिड़कियों को ईंटों से बंद भी करा दिया है।
एक और ख़ास बात ! निधि वन के अंदर जो पेड़ पौधे है वो भी नीचे की और झुके होते है जो की आजतक एक रहस्य ही बना हुआ है| इन जमीन की तरफ झुके हुए पेड़ पौधों के पीछे क्या रहस्य है ये आज तक कोई नहीं जान पाया है|
तो दोस्तों केसी लगी आपको ये जानकारी?
अगर अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर करना न भूले|
धन्यवाद

No comments