Latest articles

एक चुटकी नमक से दूर करें वास्तु से जुड़ी समस्याएं


नमक हमारे भोजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना हम स्वादिष्ट खाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। यदि कभी हमें खाने में नमक न मिले तो खाने का स्वाद ही नहीं मिलता है।
नमक को लेकर डॉक्टर्स कहते हैं कि यह हमारे शरीर के लिए आवश्यक तत्व है। जो किसी भी रुप से शरीर में अवश्य होना चाहिए। नमक में मौजूद आयोडीन नाम का तत्व से शरीर में मेटाबोलिज्म को नियंत्रित किया जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में बहुत शक्तियां मौजूद हैं। यह घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है। इसके साथ ही नमक घर में शांति और सुख को बढ़ाने में सहायक होता है। इसके अलावा भी नमक में कई छूपे हुए गुण मौजूद हैं जिसकी सहायत से आप घर के वास्तु दोष को ठीक कर सकते हैं।
  • एक खाली ग्लास में नमक (समुद्री नमक) भरें और इसके बाद इस ग्लास को बाथरूम में रखें। इसके रखने से घर की नकारात्मक उर्जा बाहर निकल जायेगी।
  • इसके अलावा यदि घर से नकारात्मक उर्जा को बाहर निकालना हो तो नमक मिले पानी के द्वारा घर में पोंछा लगाये। इससे घर में मौजूद सभी प्रकार की बुरी शक्तियां बाहर चली जाती है तथा घर के सुख-शांति में वृद्धि होती है।
  • इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि घर का बाथरूम उत्तर पुर्व दिशा में न हो। इसे दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाए। लेकिन यदि घर में टॉयलेट पूर्व या उत्तर दिशा के मुख करके बैठने वाला है तो उसमें दानेदार नमक को ग्लास में भरकर टॉयलट में रखें। इस ग्लास को प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर बदलते रहें।
  • यदि किसी कारण से घर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व दिशा में हैं तो उसके दरवाजे पर एक दहाड़ते शेर का फोटो जरूर लगाएं।
  • घर में पैसे का प्रवाह बनाए रखने के लिए एक ग्लास में नमक-पानी मिलाकर उसे मकान के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। ग्लास रखने के स्थान पर लाल रंग का पेंट भी लगाएं। जब भी ग्लास का पानी सूख जाये तो उसे साफ कर फिर से नमक मिले पानी से भरकर उसे यथास्थिति में रख दें।

No comments